प्रोडक्ट को आसानी से कैसे बेचे। How to Sale Product in Hindi Simple Method

अगर आप भी चाहते है की अपने प्रोडक्ट को आसान तरीके से बेच सके तो how to sale product in hindi को पूरा पढ़े।

How to sale Product the Simple Method - www.productpriceinfo.Com
How to sale Product the Simple Method - www.productpriceinfo.Com

प्रोडक्ट को बेचने के लिए कई तरीके होते है, online, offline, marketing, social media marketing, और भी काफी Platform है, अब आप पे निर्भर करता है, आप किसमे अपना प्रोडक्ट को सेल करना चाहते है, कुछ ऐसी जानकारी जो आपको जानना जरुरी है।

आज के समय में हर कोई अपना business को ऑनलाइन लेकर जा रहा है, और इसमें ज्यादा महेनत भी नहीं लग रही है, साथ में ही अच्छा खासा पैसे भी कमा रहे है, ऐसे ही बहुत से लोग है जो लाखो या करोड़ो में पैसा ऑनलाइन कमा रहे है।

कमाना मुशिकल नहीं है, बस आपको कुछ बातो का ध्यान देना जरुरी है, जैसे की आप अपने सामन को किस तरीके से बेच रहे है, और क्या बाते सामने वालो को बोलते है, किस तरीके से आप अपने प्रोडक्ट का review दे रहे है ये सब बाते है, अगर ये सब सीख गए तो आपको एक अच्छा business मेन बनने से कोई नहीं रोक सकता।

कुछ खास टिप्स और how to sale product in hindi को लेकर आये है, जो आपके business को आगे बढ़ाने में आपकी मदत करेगा और यही नहीं आप अपने ग्राहकों के साथ एक अच्छा सम्बंद भी बना पायंगे।

How to sale Product the Simple Method - new image www.productpriceinfo.Com

आमने सामने से बात करे नजरे न झुकाए

जब आप किसी व्यक्ति को कोई सा भी प्रोडक्ट बेच रहे है, तो उसके आमने सामने ही बात करे, आप ना ही फ़ोन पे लगे न ही किसी के साथ चैटिंग करे, और न ही उस व्यक्ति से नजरे चुराए,

ऐसा करने से उस व्यक्ति को आप पे भरोसा होगा, और वो उस प्रोडक्ट के बारे में सोचेगा, और आपके बिच एक अच्छा मौहोल बन जाएगा।

तो अब से आप भी जब किसी व्यक्ति को प्रोडक्ट बेचेंगे तो आमने सामने जा कर ही बात करे।

खरीदार को समझने की कोशिश करना

कोई इतना बड़ा ज्ञानी नहीं है की वो सामने वाले का दिमाग पढ़ सके की उसके दिमाग में चल क्या रहा है।

लेकिन कुछ आसानी तरीके होते है जिसकी मदत से आप जान सकते हो और उसे समझ सकते हो, जैसे पेरो की दिशा, हाथ का खुला या बंद होना, खड़े होने का तरीका, किसी टॉपिक पर देर तक बात करना, और पसंद या ना पसंद के बारे में बात करना और भी बहुत कुछ।

सामने वाले को बेचने से पहले उसको समझना जरुरी होता है, उसकी सोच, उम्र, आदि देखने के बाद बात कर करें, और अपना सामन बेच सके।

एक बार आप किसी को अच्छे से समझ लोगे तो उसको प्रोडक्ट आसानी से बेच सकते हो, किसी व्यक्ति को समझना पहले थोड़ा मुश्किल होता है फिर सब आसान लगने लगता है।

How to sale Product in hindi

बोले कम और सुने ज्यादा

जब किसी व्यक्ति को समझने की बात हो रही है, तो हमें उस व्यक्ति की बातो को ध्यान से सुन्ना चाहिए, अगर Exm दू तो जो व्यक्ति आपका प्रोडक्ट खरीदने वाला है उसको अपने बारे में कम बताओ और उसकी बातो को ज्यादा सुनो।

ऐसा करने से उस व्यक्ति को लगेगा की ये सर्विस अच्छी, है और सुनते भी है कोई रोका टोकि नहीं करते है,उस व्यक्ति के मन में आपके प्रोडक्ट को लेकर जो कुछ भी चल रहा होगा वो आपको बता देगा और इसमें 90 % चांस है की वो प्रोडक्ट को खरीद ले।

अगर आप उस व्यक्ति की बातो को सुनते है, इससे आपका ही फ़ायदा है आपको उस व्यक्ति के बारे में बहुत कुछ जानने को मिल सकता है, और आप उसे अच्छे से समझ पायंगे साथ ही आपको पता चलेगा की खरीदने वाले किस तरह से बात करते है।

अगर आप उस व्यक्ति की बातो को अच्छे से सुनते है तो आप उनका विश्वास को भी जीत लेंगे।

प्रोडक्ट सेल करते वक़्त कुछ सवाल करे

कुछ ऐसे सवाल जो सामने वाले को सोचने पे मजबूर कर सकता है, अगर आपको लगता है सामने वाला काम बात कर रहा है तो आपको उससे एक सवाल करना चाहिए, लेकिन सवाल ऐसा की वो सोचने पे मजबूर हो जाये, लेकिन आप अपने प्रोडक्ट के बारे में ही सवाल करे।

Exm: क्या आप नहीं चाहते की इस कोरोना काल में आपका खुद का एक घर हो ? या आप अपने काम को घर पे बैठ कर लाखो कमा सको ? कुछ इस तरह से जिससे उस व्यक्ति को लगेगा की कुछ तो बात है, और वो आपके सवालो का जवाब देगा, और आप एक और सवाल करके उसके मन को अपने प्रोडक्ट की तरफ लेजा सकते है।

ध्यान दे : सवाल कुछ ऐसा पूछना जो आपके प्रोडक्ट के बारे में जुड़ा हो, और उस व्यक्ति के मन में उसे लेने की चाह जग जाये।

सिर्फ बेचने की कोशिस ना करे

जब आप किसी व्यक्ति को अपना प्रोडक्ट बेच रहे हो तो सिर्फ बेचने की कोशिश न करे, ज्यादातर लोग ऐसा ही करते है, सिर्फ अपना सामन को बेचने के लिए पीछे पढ़ जाते है, की सामने वाला व्यक्ति बस उसके प्रोडक्ट को खरीद ले।

इससे ये होगा की उस व्यक्ति के मन में आएगा की ये प्रोडक्ट बेकार है, और इसे खरीदना सही नहीं है, इस लिए ये इतने जल्दी में बेच रहा है, और वो व्यक्ति वह से चला जायेगा बिना कुछ ख़रीदे।

अब आप को क्या करना है प्रोडक्ट को बेचने के लिए : इसके लिए पहले आप जिस भी प्रोडक्ट को बेच रहे है, उस प्रोडक्ट के बारे में सामने वाले व्यक्ति को थोड़ा समझाए और अपने प्रोडक्ट का फ़ायदा बताये और पीछे ग्राहक को होने वाले फायदे के बारे में बताये।

कुछ इस तरीके से उस व्यक्ति के मन में आपको डालना है की अगर आपने इस प्रोडक्ट को नहीं ख़रीदा तो आपको ये ये घटा हो सकता है।

जरूरत पैदा करने की कोशिश करे

कोई भी इंसान कहे तो व्यक्ति उस प्रोडक्ट को तभी खरीदता है, जब उसे उस चीज की बहुत जरूरत होती है, जितने ज्यादा जरूरत होती है उठना ही जल्दी ख़रीदा जाता है।

अगर किसी व्यक्ति को सामन की जरूरत नहीं है तो बहुत कम या ना के बराबर ही वो खरीता है, आपको यहाँ पे ध्यान देना होगा की Discount या ऑफर देने से ज्यादा आप किसी तरह से उस प्रोडक्ट के जरूरत को पैदा कर सकते है।

ये भी आपको ध्यान रखना है की जरूरत पैदा करने से ही कम नहीं बनेगा, आपको उस प्रोडक्ट के बारे में उनको समझाना भी होगा, आप किसी भी प्रोडक्ट को ऐसा जगह पे बेच सकते है जहा उसकी जरूरत ज्यादा होती है।

How to sale Product in hindi

ग्राहक की रिसर्च करे

रिसर्च करना सबसे अच्छी बात है इसके लिए आपको ज्यादा महेनत नहीं करनी पढ़ती है, अगर आपके प्रोडक्ट के मुताबिक आपको खरीदने वाला मिल जाए तो, आपको ज्यादा परेशानी नहीं होगी, और आपका प्रोडक्ट आसानी से बिक जाएगा।

रिसर्च के लिए सबसे अच्छे प्लेटफार्म है, Social Media , यहाँ आपको हर तरह के लोग मिलेंगे, आपका प्रोडक्ट कोई सा भी हो आप यहाँ उस व्यक्ति को ढूंढ सकते है जो आपके प्रोडक्ट को ले सके।

इसके लिए आपको Social Media में अपना profile बनाना होगा, जो बहुत ही आसान है आज की डेट में फेसबुक, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम, यूट्यूब, ऐसे ही बहुत से प्लेटफार्म है जहा आप अपना अकाउंट बना के अपना प्रोडक्ट जरूरत मंद व्यक्ति को बेच सकते है।

Youtube पे ऐसे अकाउंट बनाये :- Click Here

Interest की बाते करें

जब आप किसी व्यक्ति से बात कर रहे हो अपने प्रोडक्ट को लेकर, तो आप खुद के Interest की बात ना करके सामने वाले व्यक्ति के Interest के अनुसार ही बात करें,

ऐसा करने से उसको लगेगा की आप उसकी तारीफ कर रहे है, और वो आपके close होगा और आपके प्रोडक्ट के बारे में जानेगा फिर आप उसे अपने प्रोडक्ट के बारे में बता के बेच सकते है।

ग्राहक के साथ सम्बंद

आपके मन में एक सवाल जरूर आता होगा आज 1000 की सेल की है और कल 500 की और फिर 100 की ये सभी आगे बढ़ता क्यों नहीं काम क्यों हो जाता है ? और कुछ दिन महेनत करके बेच भी लिया तो फिर खुद क्यों कोई नहीं लेता ?

अगर आपके मन में कुछ इस तरह का सवाल है तो सही है, आपको सोचना होगा की कैसे आपके पैसे ज्यादा हो न की कम ये सब इस लिए होता है क्युकी आप सिर्फ अपना सामान उस टाइम के लिए ही बेच रहे है, जिस समय आप किसी व्यक्ति से बात करके बेचते हो |

अगर आप जिस किसी भी व्यक्ति से बात करते है, अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए उस समय उस व्यक्ति के साथ आप अपना सम्बंद भी बना सकते है, एक अच्छी दोस्ती भी कर सकते है।

इससे आपके ही फायदे होंगे जब भी उस व्यक्ति को कुछ लेना होगा वो पहले आपसे पूछेगा और तभी सामान लेगा इस तरीके से आपका कोई नुक्सान नहीं होगा आप अपने प्रोडक्ट को अच्छा बेच पायंगे और ज्यादा पैसा भी कमा पायंगे।

Psychology Tips का यूज़ करें

Psychology को आप जानते होंगे इसे कहते है, साइकोलॉजी ( मनोविज्ञान ) किसी के मन में क्या चल रहा है, वो आप पता लगा सकते है, Psychology की मदत से इसे सीख लिया तो आप कुछ भी बेच सकते है कही पर भी।

अब से आपको भी Psychology टिप्स को समझना चाहिए और सीखना चाहिए, आप इसकी मदत ले सकते है अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए, इस साइकोलॉजी टिप्स से आप किसी भी ग्राहक के मन में क्या चल रहा है खरीदेगा या नहीं आसानी से जान पाओगे।

इससे आपका समय भी बचेगा अगर आप ये सीख गए तो अगर किसी व्यक्ति को प्रोडक्ट लेना है, या नहीं लेना है ये सब आप एक मिंट में जान जायँगे।

Top Psychology Facts | साइकोलॉजी का ज्ञान :- Click Here

अपना खुद का एक Brand बनाये

ये आपके लिए बहुत जरुरी है की आप अपना खुद का एक Brand बनाये, आप अपने ब्रांड के मदत से किसी भी सामान को कभी भी आसानी से बेच सकते है, इसके साथ आप अपने ब्रांड के नाम से किसी और कंपनी के प्रोडक्ट को भी बेच सकते है।

इस समय खुद का brand बनाना बहुत आसान हो गया है, आप अपना ब्रांड बनाने के लिए youtube और Social media का यूज़ कर सकते है।

Youtube और Social media पर आप अपना खुद का कंटेंट शेयर करके अपने follower को बढ़ा सकते है।

खुद का ब्रांड बनाने के बाद आपको कही और जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, और आप घर बैठ के भी अपना प्रोडक्ट या सामन को बेच सकते है।

ऑनलाइन से पैसे कमाने का आसान तरीका पढ़े :- Click Here

कुछ सवाल और उसके जवाब :-

सेल्स मार्केटिंग कैसे करें?

सेल्स मार्केटिंग करने के लिए आप कुछ Social media का इस्तेमाल कर सकते है, जैसे justdial, Youtube, facebook, और भी बहुत सारे social नेटवर्क है जिनके जरिये आप अपना सेल्स को प्रमोट कर सकते है और अपना सामन को ऑनलाइन तरीके से बेच सकते है।

मार्केटिंग कैसे को बढ़ाएं ?

मार्केटिंग को बढ़ाने के लिए कुछ टिप्स :

  1. सबसे पहले अपने ग्राहकों को जानले।
  2. ग्राहकों को अच्छी सेवा दे।
  3. ग्राहकों को कुछ ऑफर्स दे
  4. मार्किट में कुछ नया प्रोडक्ट लाये
  5. इवेंट की मेजबानी करें
  6. कस्टमर लॉयल्टी कार्यक्रम विकसित करें

ग्राहक को खुश कैसे करें ?

खुश करने के लिए कुछ टिप्स :

  1. पहले मदद करना फिर बेचना
  2.  ग्राहक के साथ विश्वास और रिश्ते को मजबूत करें
  3.  अपने वादे से मुखरे नहीं
  4.  ग्राहक के अनुसार ही कम करें
  5.  सभी ग्राहकों के संपर्क में रहे

अंत में How to sale Product in hindi के कुछ बाते

आज हमने आपको बताया है की कैसे आप अपने product को आसानी से बेच सकते है, आशा करता हु आपने How to sale Product in hindi को पूरा पढ़ा होगा, और आप सभी टिप्स को समझ गए होंगे, और अब आप अपने सामान को बेच सकेंगे, ये सभी टिप्स आप अपने दोस्तों को भी शेयर करना और हमें बताना आपको कोनसा टॉपिक सबसे अच्छा लगा।

ऐसे ही टिप्स और प्रोडक्ट के बारे में या कुछ बुय करने के लिए हमारे वेबसाइट को अभी सब्सक्राइब करे, और सबसे पहले हर पोस्ट का notification सबसे पहले अपने मोबाइल या लैपटॉप, सिस्टम पे पाए।

Related Posts

ProductPriceinfo

मेरा नाम himanshu है में दिल्ली में रहता हूँ , जैसाकि आप अभी इस वेबसाइट में आये है कुछ Product खरीदने के लिए हम उसी पे Work कर रहे है आपको Best Product दिलाने की. यहाँ आपको बेस्ट प्रोडक्ट देखने को मिलेंगे जो Amazon से select किये गए है , इनके बारे में आपको पूरी जानकारी यही पे मिल जाएगी जिसकी वजह से आपको कही और देखने की जरूरत नहीं पड़ेगी हमारा एक ही मकसद है आपको Best Product निकाल के देना। जिससे आपका टाइम बचा रहे , यहाँ आपको कोई Product पसंद आता है और आप Buy करते है तो उसका कमीशन हमें Amazon से मिलता है , जिसमे आपका कोई नुक्सान नहीं है। आसा है आप जानते है और समझते है हमारी महेनत जो लगती है इस platform में काम करने की बस उसी का फीस हमें Amazon देता है इसे कहते है एफिलिएट मार्केटिंग ( Affiliate marketing )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *