WazirX में Trading कैसे करे ? | WazirX Crypto Deposit & Register करे

2022 में Crypto कॉइन बहुत फेमस हो रहा है जिसकी वजह से हर किसी का सवाल है, Wazirx में Trading कैसे करे ? इसके बारे में पूरी जानकारी यहाँ दी गयी है।

Wazirx में Trading कैसे करे
Wazirx में Trading कैसे करे

आज की समय में हर कोई पैसा कमाने के पीछे भाग रहा है, और शार्ट-कट तरीको से पैसे कमा रहे है, जो पहले बहार की Countrys में होता था वो अब इंडिया में होने लगा है, बात करे 2022 में तो ये बहुत ज्यादा चल रहा है, इसमें एक नाम जो सबसे ऊपर है वो है, WazirX जिसमे लोग पैसे लगा के लाखो रुपए कमा रहे है |

लेकिन जिनको इसके बारे में नहीं पता है वो loss कर रहे है, अगर बात करे की हम WazirX में Trading कैसे करे तो ये आसान नहीं है करना लेकिन मुश्किल भी नहीं है, कुछ Topic है जिन्हे समझने के बाद आप भी लाखो कमा सकते है।

हर कोई जानता है Play store के बारे में जहा से आप फ्री में कोई सा भी Application ( App ) को Download करके install कर सकते है, या आप यहाँ पे क्लिक करके भी डाउनलोड कर सकते है और आपको 50% कमीशन मिलेंगे अगर इस लिंक से डाउनलोड करते हो तो Link :-  Wazirx Trading App

WazirX में Account बनाने के लिए आपको 18+ Adult होना जरुरी है अगर आप Adult नहीं है तो आप प्लीज अपना Account न बनाये,

  • आपके पास Pan Card होना जरुरी है।
  • अपने पहचान देने के लिए आपके पास Aadhaar, Passport, Driving Licence, etc होना चाहिए।

अगर आपके पास ये सब है तो आप आसानी से Register कर सकते है। अब बहुत से लोग पूछते है की WazirX में Register कैसे करे ?

WazirX पे Register करे Step by Step :-

  1.  सबसे पहले आप किस Country से है उसे Select करे।
  2.  अपना नाम भरे जो आपके पैनकार्ड में है या बैंक अकाउंट में है।
  3.  अब आप अपना date of birth डाले इस formate में DD/MM/YYYY।
  4.  अपना पूरा Address डाले।
  5.  अब आपको अपना Pancard और Aadhaar की फोटो अपलोड करना है साथ में एक सेल्फी लेनी है।
  6.  अब आपको Submit पे click करना है।
  7.  आपका KYC Verified हो चूका है, अगर कोई एरर आता है या issue होता है तो comment करे, ।

ये सभी स्टेप होने के बाढ़ आपका WazirX पे अकाउंट बन चूका है, अब आपको अपना बैंक अकाउंट add करना होगा, Left साइट में सेटिंग का Options होगा उसपे click करने के बाद निचे की तरफ लिखा होगा, Banking & Payment Options इस्पे क्लिक करने के बाद आपको अपना अकाउंट नंबर और नाम डालना है यही तरह से और साथ में UPI को भी ऐड करना है।

अब यहाँ पे सभी को issue आता है और पूछते है की WazirX में Deposit कैसे करे ? या WazirX में पैसे कैसे add करे ? तो बहुत ही आसान है Wazirx में पैसे Deposit करना |

WazirX में Deposit करे Setp by Step :-

  1.  सबसे पहले अपने Wazirx Acoount को ओपन करे।
  2.  Funds पे Click करे।
  3.  ऊपर INR पे Click करे।
  4.  DEPOSIT पे क्लिक करे।
  5.  UPI & Debit card Options पे Click करे।
  6.  अपना Ammount डाले और Continue पे Click करे।

अब आपके WazirX में पैसे DEPOSIT हो चुके है आप trading कर सकते है, अगर अभी तक पैसे नहीं आये है तो हमें Comment करके बता सकते है हम आपकी पूरी Help करंगे।

Wazirx में Trading कैसे करे ?

अब बात करते है Wazirx में Trading कैसे करे तो आपको बता दूँ की आसान नहीं है, Trading करना बस कुछ बातो का ध्यान देना जरुरी है, जिससे आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते है, 1 दिन में 1000 या 1 लाख जितना आप चाहो लेकिन बता दू की लालच करोगे तो बुरा फसोगे, बहुत से लोग आमिर भी बने है और गरीब भी जिन्होंने दिमाग से खेला वो आमिर जिन्होंने लालच दिखाया वो गरीब।

Trading Tips :-

कुछ Trading करने के लिए टिप्स देता हु उन्हें ध्यान में रखना और आपको लालच नहीं करना है, सिर्फ सब्र्र करना है ये देखना है की प्राइस Up जा रहा है, या Down ये आपको ग्राफ देख के मालूम होगा।

पैसे लगाने से पहले Coin के बारे में जान ले, फिर उसे Buy करे, EXM : आपने 0.002000 वाला Coin ख़रीदे जो आपके 1 लाख coin 150 Rs में मिल जायेगा, बस आपको Wait करना है जब तक 0.004000 न हो जाये जैसे ही होता है coin को बुय करदो आपके पैसे Dubble हो जायँगे।

फिर आप थोड़ा और ज्यादा Price वाले Coin को buy करे, कुछ कॉइन का नाम बता देता हु जो आपके लिए बेस्ट रहेंगे और में भी इन्ही को Buy करता हु।

WRX,MATIC,MDX,REN,GALA,ALPACA,PHA,MIR,OMG,SNX ये बाकियो से सही है, क्योकि इनका प्राइस ज्यादा काम होते रहता है, इनका प्राइस इतना DOWN ज्यादा है इस समय आपको BUY करना है।

Related Posts

ProductPriceinfo

मेरा नाम himanshu है में दिल्ली में रहता हूँ , जैसाकि आप अभी इस वेबसाइट में आये है कुछ Product खरीदने के लिए हम उसी पे Work कर रहे है आपको Best Product दिलाने की. यहाँ आपको बेस्ट प्रोडक्ट देखने को मिलेंगे जो Amazon से select किये गए है , इनके बारे में आपको पूरी जानकारी यही पे मिल जाएगी जिसकी वजह से आपको कही और देखने की जरूरत नहीं पड़ेगी हमारा एक ही मकसद है आपको Best Product निकाल के देना। जिससे आपका टाइम बचा रहे , यहाँ आपको कोई Product पसंद आता है और आप Buy करते है तो उसका कमीशन हमें Amazon से मिलता है , जिसमे आपका कोई नुक्सान नहीं है। आसा है आप जानते है और समझते है हमारी महेनत जो लगती है इस platform में काम करने की बस उसी का फीस हमें Amazon देता है इसे कहते है एफिलिएट मार्केटिंग ( Affiliate marketing )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *